राउमा विद्यालय गाजसर में हुआ रेसला का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन
चूरू। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाजसर में जिलाध्यक्ष अमित सहारण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण थे। वहीं विशिष्ट अतिथि सीडीईओ गोविन्द सिंह राठौड़, सहायक निदेशक महेन्द्र बड़सरा व प्रधानाचार्य मुकुल भाटी थे। इस दौरान अतिथियों का माल्यार्पण कर, प्रतीक चिह्न प्रदान कर व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक सहारण ने गुरू की महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि एक शिक्षक ही व्यक्ति को सही मार्ग दिखाता है, अर्थात गुरू के बिना ज्ञान अधूरा है। सीडीईओ गोविन्द सिंह राठौड़ ने शिक्षकों को विद्यालय की रीढ़ बताते हुए शिक्षा के स्तर को उठाने व नामांकन में वृद्धि के लिए उन्हें प्रेरित किया और सभी पदोन्नत उप प्राचार्यों को शुभकामनाएं दी। सहायक निदेशक महेन्द्र बड़सरा ने भी शैक्षिक गतिविधियां बढ़ाने पर बल दिया। वहीं मुकुल भाटी ने सभी व्याख्याताओं को शैक्षणिक उन्नयन पर नवाचार के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला सभा अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व जिला महामंत्री राकेश किलानिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमित सहारण के नेतृत्व में रेसला के पदाधिकारियों ने विधायक को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस पर विधायक ने उनकी माँगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष गुगन राम, अविनाश सहारण, सुरेन्द्र महला, रविकान्त बेनिवाल, मनोज नेहरा, दुष्यन्त सिंह, चूरू ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद आरीफ, रतनगढ़ के विनोद महिया, तारानगर के राकेश धेतरवाल, सरदारशहर के पवन पारीक, सिद्धमुख के प्रकाश बिजारणिया, राजगढ़ के मनोज गोठवाल, रजनीश धुंआ, रामप्रसाद सहित बड़ी संख्या में व्याख्याता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रवण गुर्जर व आरती सामौर ने किया।