रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान कला मंदिर द्वारा आयोजित रामलीला में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
चूरू। रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान कला मंदिर की ओर से आयोजित रामलीला के चौथे दिन रात्रि को भव्य लीला का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण प्रसाद किरोड़ीवाल थे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रविन्द्र शर्मा थे। इस अवसर पर अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर व गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। गुरूवार को आयोजित रामलीला में महिपाल सिंह ने दशरथ, नेमीचंद बरोड़ ने केकैयी, हेमन्त ने कौशल्या, हर्ष ने सुमित्रा, अमित राजपाण्डेय ने राम, प्रेम चौधरी ने सुमंत, सुरेश शर्मा ने शिवशंकर, नाभ्य ने मां दुर्गा, काव्य ने भगवान गणेश का किरदार निभाया। कार्यक्रम में अतिथियों ने आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। रामलीला में कलाकारों द्वारा दशरथ-केकैयी संवाद और मंथरा केकैयी संवाद सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों से खूब वाह-वाही लूटी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे। रमेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।