शिविर में हुआ पंजीकरण, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना बनी सुरक्षित आर्थिक भविष्य का आधार

0
38

चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण प्रदेश में ‘सेवा पर्व पखवाड़ा’ अन्तर्गत चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर जन— जन के लिए सुरक्षा कवच का काम कर रहे हैं। इन शिविरों में आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी व लाभ मिलने से आमजन अपनी पीड़ाओं का त्वरित समाधान भी प्राप्त कर रहे हैं। इसी प्रकार गुरुवार, 25 सितंबर को चूरू जिले की बीदासर पंचायत समिति की बालेरा ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर बुद्वि देवी के लिए सुरक्षित भविष्य का उपहार लेकर आया। शिविर में विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। जानकारी प्राप्त होते ही श्रमिक बुद्धि देवी पत्नि देवाराम ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की इच्छा जाहिर की, जिस पर शिविर प्रभारी ने मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करवाकर मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेशन योजना कार्ड बुद्धि देवी को प्रदान किया। अब 100 रुपए मासिक अंशदान से बुद्धि देवी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त होते ही 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलने लगेगी और वृद्धावस्था में आर्थिक सम्बल प्राप्त होगा।इस मौके पर बुद्धि देवी ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर उनके बुढ़ापे के लिए सहारा बनकर आया है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here