जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर चिकित्सा अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा— आशा सहयोगिनियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने वाले चिकित्सकों व एएनएम को करेंगे सम्मानित
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि आशा सॉफ्ट अंतर्गत निर्धारित स्वास्थ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करें तथा आशा सहयोगिनियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करें। जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनियों को आशा क्लेम की निर्धारित गतिविधियों की पूरी जानकारी दी जाए व आशाओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दें। जिला कलक्टर सुराणा गुरुवार को जिला कलक्टर कार्यालय से वीसी के जरिए जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा— निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा सहयोगिनियों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने वाले चिकित्सा अधिकारियों व एएनएम को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के आंकड़ों की समीक्षा की।उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई करवाने, सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मातृ मृत्यु दर व मातृ स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, एम्बुलेंस सेवाओं, एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान, आशान्वित ब्लाॅक राजगढ़ में सभी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण पूरा होने पर राज्य स्तरीय टीम से नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस टीम से निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान राजकीय डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ दीपक चैधरी, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ वेदप्रकाश, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण झुरिया, आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष खण्डेलवाल, संग्राम सिंह, डीपीसी प्रेमशंकर शर्मा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।