सैनी मंदिर संस्थान के नए अध्यक्ष बने संतोष सैनी

0
58

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बगड़ रोड स्थित सैनी मंदिर संस्थान में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी ने पद छोड़ने की घोषणा की, जिसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नई कार्यकारिणी में संतोष सैनी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं, मुकेश सैनी उपाध्यक्ष, लोकेश सैनी सचिव, किशोरीलाल सैनी कोषाध्यक्ष और जितेंद्र सैनी सहसचिव बनाए गए। बैठक के दौरान सैनी समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी, सैनी मंदिर संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र सैनी, सचिव ओमप्रकाश सैनी, कोषाध्यक्ष रतनलाल सैनी, निवर्तमान पार्षद प्रदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विनोद सैनी (सूरत), सत्यनारायण हलकारा, लीलाधर सैनी, मुरारी सैनी, राधेश्याम सिंगोदिया, ताराचंद हलवाई, मनोज हलकारा, ताराचंद किरोड़ीवाल, दलीप सैनी, रोहन सैनी, रामकरण सिंगोदिया, सुरेश सैनी, संजय किरोड़ीवाल, राजेश हलकारा, सोहन पनवाड़ी, प्रमोद सैनी, राजेश दैया, राकेश लाला, अनिल सतरावला, विजेंद्र सैनी, पिंटू सैनी समेत सैंकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here