झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि, विधायक राजेंद्र भांबू, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विश्वंभर पूनियां, नगर मण्डल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गहलोत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर किए जा रहे कार्यक्रमों में अनेक सरोकार के कार्यो में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किए गए है। उन्होंने कहा कि मानव की लापरवाही व लालच से प्रकृति के बदल रहे स्वरूप को सुचारू करने और दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर देशभर में एक पेड़ मां के नाम अभियान को चलाकर देश की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम किया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, कुलदीपसिंह कालीपहाड़ी, नगर महामंत्री रवि लांबा, पार्षद नरेंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश शुक्ला, जगदीश गोस्वामी, सौरभ सोनी, अजय चाहर, सुमेर कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।