झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रामादेवी महिला महाविद्यालय नूआं में एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर झाड़ियों को हटाया तथा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नरेश नैण ने किया। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। एनएसएस प्रभारी डॉ. नीतू सिंह ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया और स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया।