झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के जोधपुरा निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल रतन मीणा जोधपुरा को आदिवासी कांग्रेस का जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र के कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने सेवानिवृत प्रिंसिपल रतन मीणा को बधाई प्रेषित की है। अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के निर्देश पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने रतन मीणा जोधपुरा को आदिवासी कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। रतन मीणा सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस पार्टी की विचार धारा को आगे बढाने व जिले मे पार्टी को मजबूती प्रदान करने में उनके योगदान को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार जल्दी ही जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। ज्ञात हो कि मीणा वर्तमान मे कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। मीणा समाज झुंझुनू के उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश संगठन सचिव के रुप मे आदिवासी समाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आप राजस्थान शिक्षा सेवा से सेवानिवृत्त हैं। उनकी नियुक्ति पर बहुत से सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। जिनमें भगवानाराम सैनी विधायक उदयपुरवाटी, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष केसी घुमरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीएल सैनी, मीन सेना प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, आदि प्रमुख है।