सैनिक व सैनिक पत्नियों का स्थानान्तरण गृह जिले में हो – राजवीर चनाना

0
23

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान गौरव सैनानी शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का उद्घाटन झुझारसिंह पार्क में मुख्य अतिथि उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील व अध्यक्षता अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष रामनिवास डूडी के आतिथ्य में हुआ। मुख्य वक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजवीर चनाना व विशिष्ट अतिथि परिषद के जिला उपाध्यक्ष कैप्टन सुमेरसिंह बोला, ब्लॉक अध्यक्ष मेजर धर्मपाल भाम्बू थे।मुख्य अतिथि आयोग अध्यक्ष मील ने कहा कि गौरव सैनानी शिक्षक बच्चों में राष्ट्रवाद की भावना का विकास करे बच्चों को उपभोक्ता के अधिकारो से अवगत करवाए। मुख्य वक्ता प्रदेशाध्यक्ष चनाना ने दूरस्थ जिलों में पदस्थापित सैनिक शिक्षक व सैनिकों की शिक्षक पत्नियों के पदस्थापन गृह जिले में करने एवं दोहरा लाभ के आरक्षण को पूर्व की भांति लागू करने की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष महेंद्र लाम्बा ने सैनिकों को पदस्थापन में डीपीसी द्वारा पदोन्नति के उपरांत पदस्थापन में प्राथमिकता देने पर सरकार का आभार व्यक्त किया। प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र मांजू ने सभी का आभार व्यक्त किया। अधिवेशन में कोषाध्यक्ष रमेश डांगी, नत्थू बुडानिया, रामस्वरूप मील, रामेश्वरलाल सैनी, राजेश सोनी, राजेंद्र पूनियां, धर्मचंद फोगाट, धर्मपाल, राकेश, रामसिंह, जयप्रकाश सैनी, ओमप्रकाश कालेर, शेरसिंह, जलेसिंह बलौदा, सुमेरसिंह महला, रामजीलाल, राजेन्द्र प्रसाद रावत प्यारेलाल गुर्जर, शीशराम गढ़वाल, सुरेश सोमरा, सत्यनारायण सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here