झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय सूरजगढ़ में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी ने ब्लॉक आयुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इसमें सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उप निदेशक एवं चिकित्सालय स्टाफ ने श्रमदान किया। इस अवसर पर उप निदेशक द्वारा चिकित्सालय स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उप निदेशक द्वारा चिकित्सालय का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जयदीप गोठवाल, डॉ. रचना, डॉ. सुनिल कुमार, कंपाउडर अनूप सिंह, नर्स सुनिता, नर्स पूनम आदि उपस्थित रहे। इसी दौरान मंडी गेस्ट हाऊस में चल रहे शहरी सेवा शिविर में भी विभागीय गतिविधियों का भी निरीक्षण किया तथा विभागीय शिविर प्रभारी डॉ. नवीन कुमार एवं नर्स मनीषा को आवश्यक निर्देश दिए।