झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीकेआरडी मेमोरियल फॉर्मेसी कॉलेज ढिगाल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कॉलेज निदेशक डॉ. लालचंद ढाका, प्रशासनिक अधिकारी दयाराम नेहरा, श्यामबिहारी, रिंकी शर्मा, गुलशन सिंह व समस्त शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस दिवस पर कॉलेज निदेशक ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस की महत्ता को उजागर करते हुए बताया कि फार्मासिस्ट एक स्तंभ की तरह पूरे मेडिसिन विभाग का बहुत महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा बताया कि फॉर्मेसी के अंदर बहुत सारे विकल्प है। जैसे मरीज की काउंसलिंग, क्लिनिकल रिसर्च और डवलपमेंट, इंडस्ट्रियल फार्मासिस्ट आदि विभागों में जॉब कर सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारी दयाराम नेहरा ने विद्यार्थियों को नियमित कॉलेज आने और अनुशासित रहने की सलाह दी।