जीएसटी कार्यालय जितना सुहाना कार्यालय मैंने आज तक नहीं देखा- प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत

0
19

जीएसटी बचत उत्सव 2025 जागरूकता रैली का आयोजन एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जाकर किया जागरूक

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जीएसटी बचत उत्सव 2025 के प्रचार प्रसार एवं जनता को घटी दरों का फायदा बताने के क्रम में प्रभारी मंत्री दो दिवसीय झुंझुनूं दौरे पर रहे। जिसमें गुरुवार सुबह 10:30 बजे जीएसटी कार्यालय से एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो रैली मंडावा मोड़ एवं आस-पास के क्षेत्र में जनता को जीएसटी के फायदों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि, भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां, कमलकांत शर्मा, महेंद्र चंदवा सहित अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने रोड नंबर एक पर विभिन्न दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर जीएसटी बचत उत्सव 2025 के स्टीकर लगा कर आग्रह किया कि वे इसका प्रचार प्रसार कर ग्राहकों को पूरा लाभ देते हुए जीएसटी की घटी दरों पर सामान का विक्रय करें। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जीएसटी कार्यालय में जॉइंट कमिश्नर उमेश जालान के द्वारा कार्यालय में बहुत ही सुंदर तरीके से संचालित तीन पार्क एवं जीएसटी बालाजी मंदिर का अवलोकन किया। पर्यावरण की दृष्टि से इतने अधिक पौधे एवं गार्डन जो उनके द्वारा विकसित किए गए है। विशेषकर जीएसटी बालाजी मंदिर सभी को देखकर वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने प्रशंसा करते हुए यहां तक कहा कि ऐसा सुहाना कार्यालय उन्होंने आज तक नहीं देखा। इस अवसर पर वाणिज्यिक कर विभाग झुंझुनूं संयुक्त आयुक्त उमेश जालान, सहायक आयुक्त कुसुम चाहर, सुनिल जानूं, प्रवीण स्वामी, राज्य कर अधिकारी दीपक गर्वा, अरुण गावड़िया सहित समस्त स्टाफ, व्यापारी, एडवोकेट एवं सीए आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here