आरसेटी में स्वच्छता अभियान, प्रशिक्षार्थियों ने की साफ-सफाई और बागवानी

0
24

सेवा पखवाड़ा के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में हुआ आयोजन

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
राज्य सरकार द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक बिधु शंकर के निर्देशन में संस्थान के समस्त स्टाफ और सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षार्थिनियों ने परिसर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया।कार्यक्रम की शुरुआत एलडीएम बलविन्द्र सिंह व निदेशक बिधु शंकर ने आरसेटी प्रांगण की सफाई से की गई। प्रशिक्षार्थिनियों ने झाड़ू लगाकर पूरे परिसर को साफ किया। इसके साथ ही संस्थान के पार्क व बगीचे में पौधों की देखरेख की गई तथा नई पौधों की रोपाई कर उन्हें पानी दिया गया। इस अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी को साफ-सफाई बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करने की शपथ भी दिलाई गई।आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या संस्थान की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यदि हम सब मिलकर संकल्प लें तो स्वच्छ और सुंदर वातावरण का निर्माण संभव है। उन्होंने प्रशिक्षार्थिनियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान से उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत होती है और वे समाज को प्रेरित करने में भी योगदान दे सकती हैं।इस मौके पर संस्था के अनुदेशक मुकेश भानुशाली, अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा, सुरज कुमार और विकास कुमार मौजूद रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here