जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में जीते पदक
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
नोबल इंटरनेशनल एकेडमी गोलूवाला में आयोजित 30वीं जिला स्तरीय विद्यालयी राईफल शूटिंग खेलकूद प्रतियोगिता में मदान इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया । शारीरिक शिक्षक एवं चयन समिति संयोजक श्री मानविन्द्र सिंह भादू ने बताया कि 14 से 17 सितम्बर तक गोलूवाला में आयोजित राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से टीमों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में मदान स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया।विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पतराम ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र गुरएकम सिंह (कक्षा 6) ने 14 वर्ष आयु वर्ग में रजत पदक तथा अगम जोत (कक्षा 6) ने 14 वर्ष आयु वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए तो वहीं ध्रुव शर्मा (कक्षा 11) ने 17 वर्ष आयु वर्ग में कांस्य पदक तथा मनसांझ सिंह सिद्धु (कक्षा 11) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 वर्ष आयु वर्ग में रजत पदक अपने नाम करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छात्रों की मेहनत और जुनून देखते ही बनता था। इस उपलब्धि के बाद विद्यालय के इन चारों छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है, जो विद्यालय और जिले के लिए गौरव की बात है। विजयी छात्रों के विद्यालय लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर सुनील मदान ने छात्रों की इस कामयाबी पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना मित्तल ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों ने अपने माता-पिता और पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है। भावना मित्तल ने बताया कि मदान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी जिला स्तर पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में अपना उत्कष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।इस अवसर पर उन्होंने शारीरिक शिक्षक सद्दाम हुसैन, मुकेश चाहर एवं पतराम का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत से ही विद्यालय के खिलाड़ी लगातार नई सफलताएँ अर्जित कर रहे हैं।