शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और शिक्षा नीति पर जोर, विधायक बंसल ने दिलाया भरोसा
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) द्वारा शुक्रवार को जिला स्तरीय शैक्षिक महाअधिवेशन-2025 का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन, करणी चौक, हनुमानगढ़ जंक्शन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक गणेशराज बंसल, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ माहोर एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनसुखजीत सिंह बंगा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणवीर पंवार ने की।महाअधिवेशन में बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षा कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन की विभिन्न मांगों को मजबूती से उठाया गया। इनमें प्रमुख रूप से नई शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग में क्रीमीलेयर लागू न करना, छात्रवृत्तियों में मूल्य सूचकांक के अनुसार बढ़ोतरी, कुक कम हेल्पर को आरक्षण में शामिल कर उनका मानदेय 10,000 रुपये तक करना, तथा पाठ्यक्रम में बहुजन समाज के महापुरुषों बुद्ध, कबीर, गुरु रविदास, गुरु नानक, कालीबाई आम्टे गुरु और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार शामिल करना शामिल है।इसके अतिरिक्त संगठन ने जर्जर विद्यालय भवनों को जमींदोज कर शीघ्र नए भवन निर्माण की मांग रखी। विद्यालयों के वर्कआउट के लिए पंचायत समिति (Zila Parishad/SDMC) को कार्यकारी संस्था बनाने, पदोन्नति में 200 प्वाइंट रोस्टर लागू कर आरक्षित वर्ग को न्याय दिलाने, लंबित पदोन्नतियों को शीघ्र कराने तथा प्रधानाध्यापक को पातेय वेतन मानते हुए सभी वेतन व प्रोन्नति लाभ प्रदान करने की मांग भी की गई।मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की समस्याएं वाजिब हैं और इन्हें प्राथमिकता से विधानसभा में उठाकर हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में शिक्षकों की भूमिका को अहम बताते हुए उनके हितों की रक्षा का भरोसा दिलाया।विशिष्ट अतिथि तरुण विजय ने कहा कि शिक्षा के विकास में सबसे बड़ी भूमिका शिक्षक निभाता है। यदि शिक्षक का मनोबल ऊंचा होगा तो विद्यालयों की गुणवत्ता भी स्वतः बढ़ेगी। उन्होंने शिक्षकों की मांगों को उचित ठहराते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा की जड़ों को मजबूत करना अनिवार्य है।शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ माहोर ने कहा कि संगठन वर्षों से शिक्षकों की मांगों के लिए संघर्षरत है और तब तक संघर्ष जारी रहेगा जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनसुखजीत सिंह बंगा, प्रदेश महामंत्री गोकुलराम मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदकिशोर, संभाग प्रभारी जयराज, जिला महामंत्री पवन लाडवाल, जिला मंत्री कृष्णकुमार खन्ना एवं जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मेहरड़ा ने भी विचार व्यक्त किए।ACBEO हनुमानगढ़ रोहिताश कड़वासरा ने शिक्षक का कक्षा कार्य में क्या महत्व और किस प्रकार नीतियों को लागू किया जाना है हेतु चर्चा से लाभान्वित किया।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनसुखजीत सिंह बंगा ने महाअधिवेशन में शिक्षकों को सामूहिक संकल्प दिलाया कि जब तक मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम में जिलेभर से आए शिक्षकों ने एकता और संगठन की मजबूती का परिचय देते हुए अपनी आवाज बुलंद की।