चूरू। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में संचालित आईस्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भालेरी के विद्यार्थियों के लिए एक इन-हाउस सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता, स्टार्टअप्स और नवाचार की दुनिया से परिचित कराना और उनमें नई सोच को प्रोत्साहित करना था।सत्र को एसीपी विनोद कुमारी, सहायक प्रोग्रामर गुरप्रीत सिंह लबाना, स्टार्टअप मेंटर और जिला लॉन्चपैड समन्वयक ने विद्यार्थियों को आईस्टार्ट कार्यक्रमों के लाभ, पंजीकरण प्रक्रिया तथा आई स्टार्ट— एलएमएस प्लेटफॉर्म की जानकारी दी और उनके प्रश्नों का समाधान किया। छात्रों ने इनक्यूबेटर में स्थापित टिंकरिंग लैब का भी दौरा किया।समन्वयकों ने विद्यार्थियों को आगामी आइडियाथॉन कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।