झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा झुंझुनूं का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 26 सितंबर को सुबह 11.30 बजे न्यू इंडियन पब्लिक उमावि हाउसिंग बोर्ड में आयोजित किया जाएगा। शैक्षिक प्रशासनिक अराजकता (बिना नीति के मनमाने स्थानांतरण), शिक्षकों की बकाया पदोन्नति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति, पीडी मद का बजट, स्थानान्तरण नीति, पेंशन, इंटर्नशिप की वेतन कटौती, स्टाफिंग पैटर्न, वरिष्ठता निर्धारण, योग्यता अभिवृद्धि, शिक्षक वेतन विसंगति सहित काफी बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। जिला शाखा के चुनाव ज्वालाप्रसाद झाझड़िया एवं बीरबल सिंह सुंडा प्रधानाचार्य की देखरेख में सम्पन्न होंगे।