झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. रामकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुनिता बाबल ने स्वयंसेविकाओं को समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही समाजोपयोगी कार्यों में भागीदारी से राष्ट्रीय सेवा और समाज सेवा के गुणों का विकास होता है। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी कल्पना जानूं ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वयंसेविकाओं को निस्वार्थ सेवा करनी चाहिए। वहीं 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महाविद्यालय के परिसर की साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जगदीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाएं एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।