चिकित्सा, शिक्षा और योग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर जिला आयुर्वेद विभाग ने किया सम्मानित
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित ढूकिया हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. मोनिका ढूकिया को जिला आयुर्वेद विभाग ने आयुर्वेद श्री सम्मान से सम्मानित किया है। मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. मोनिका ढूकिया को आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा और अनुसंधान विशेष तौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय सहयोग के लिए जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान महामंडलेश्वर दादू पंथ बगड़ डॉ. अर्जुनदास महाराज, आयुर्वेदिक विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दड़िया और डॉ. जितेंद्र वर्मा ने किया। डॉ. मोनिका ढूकिया ने आयुर्वेदिक विभाग का आभार जताते हुए कहा कि आयुर्वेद के विकास और उत्थान के लिए हमारा सहयोग हमेशा निरंतर बना रहेगा। डॉ. मोनिका ढूकिया को आयुर्वेद श्री सम्मान मिलने पर संस्थान संरक्षक दयानंद ढूकिया समेत ढूकिया हॉस्पिटल टीम ने बधाई और शुभकामनाएं दी।