बीके स्वाति दीदी ने बताया— नशा नाश की जड़, नुक्कड़ नाटक व प्रेरक वक्तव्यों से चला जागरूकता अभियान
पिलानी। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पिलानी सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके स्वाति दीदी की अगुवाई में कुंभकरण नशा मुक्ति रथ का राउमावि झेरली में आगमन हुआ। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा के द्वारा रथ का स्वागत किया गया। माउंट आबू से पधारे बीके विजय भाई व बीके धनशेखर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। बीके स्वाति दीदी ने बताया कि नशा नाश की जड़ है। नशा व्यस्न ने सामाजिक विकृतियों को जन्म दिया है। नशे से शरीर, धन, समाज, मूल्यों, प्रेम भाईचारा सब खत्म हो रहा है। साथ ही समाज का नैतिक पतन हो रहा है। माउंट आबू से पधारे बीके विजय भाई ने विद्यार्थियों को नशे के विरूद्ध वाहक बनने का आह्वान किया। इससे पहले संस्था प्रधान सुशीला शर्मा व मैना द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर बीके स्वाति दीदी का स्वागत किया गया। विद्यालय में नशे के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसमें माया चोटिया, ज्योति पूनियां, दुर्गा कटारिया, लोकेश मीणा, धीरज सोहू व विशाल स्वामी द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में डॉ. वीना ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए विद्यार्थियों की भूमिका को स्पष्ट किया। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा द्वारा सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में विद्यालय कार्मिक संजीव कुमार, मंजू झाझड़िया, अमर सिंह, इंदिरा कुमारी, सुनिल कुमार, अशोक कुमार, शकुंतला देवी, मांगेलाल, विजयश्री नौवाल, प्रकाश, पूनम, अनुसूइया, रवि कुमार, प्रदीप कुमार तथा कविता मौजूद थी।