झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का 56वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं, एनएसएस प्रभारी पिंकेश व अंजू सैनी ने गणेश जी व मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर प्रियंका, प्रीति, खुशी, ग्रेसी, कोमल, भूमिका, रेणू, जैनब, कशिश आदि छात्राओं ने नृत्य, भाषण, कहानी, कविता व देशभक्ति गीत के माध्यम से अपने विचार व भाव व्यक्त किए। ढूकिया ने स्वयंसेविकाओं को एनएसएस की स्थापना के उद्देश्य के विषय में बताया। साथ ही एनएसएस के ध्येय वाक्य स्वयं से पहले आप से प्रेरित होकर राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने स्वयंसेविकाओं को बताया कि एनएसएस का प्राथमिक उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से स्वयंसेविकाओं का व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण करना है। इसलिए दो वर्ष ही नहीं आजीवन सेवाभाव रखना चाहिए। एनएसएस प्रभारी पिंकेश ने स्वयंसेविकाओं को एनएसएस के वार्षिक कैलेंडर की सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्रदान कर सेवा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस प्रभारी अंजू सैनी ने निस्वार्थ भाव से समाज हित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे। मंच का संचालन सिया व ईशिका ने किया।