स्वयंसेवकों ने किया सेवा भाव का प्रदर्शन, विद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता व पर्यावरण अभियान
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनएसएस विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने सेवा योजना के महत्व को विस्तार से समझाते हुए राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिए जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरूआत 24 सितंबर 1969 में भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय द्वारा की गई। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने स्वयं सेवार्थियों के साथ संस्था परिसर में साफ सफाई कर पेड़-पौधों को पानी दिया। इस अवसर पर मंगलाराम जांगिड़, योगेंद्र सिंह, शारदा जांगिड़, सुभाष बिलखीवाल, सुशील फगेड़िया, रामप्रताप सहित संस्था के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।