पांडाल में गूंजे मैया के जयकारे एवं दुर्गा सप्तशती के पाठ
खिरोड़। कस्बे के गणगौरी चौक में जीणमाता सेवा समिति के सौजन्य से नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को शुभ मुहूर्त में किया गया। जीणमाता सेवा समिति के सुमेर झाझड़िया एवं जीएसएस अध्यक्ष रामनिवास काजला ने बताया कि नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 12:15 बजे घट स्थापना के साथ पंडित शंकरलाल पारीक एवं पंडित किशन दाधीच के सानिध्य में किया गया। नवरात्र महोत्सव के दौरान प्रथम दिन मुख्य यजमान ललित कुमार भारूका एवं उनकी धर्मपत्नी मीरा देवी भारूका ने मैया की विशेष पूजा अर्चना की। नवरात्र महोत्सव के दौरान पांडाल के मैया के जयकारे गूंज उठे वहीं विद्वान पंडितो द्वारा विभिन्न तरह का पाठ का वाचन भी किया गया। इस मौके पर जगदीशप्रसाद मीणा, शिवपाल काजला, नवलकिशोर बगड़िया, मनीष कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। खिरोड़ कस्बे सहित आसपास के गांवों में भी घर-घर में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना करके मैया की पूजा अर्चना की गई।