झुंझुनूं प्रगति संस्थान द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

0
18

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं प्रगति संस्थान द्वारा सर्वसमाज के लिए फिट इंडिया खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत झुंझुनूं एकेडमी खेल ग्राउंड पर रविवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक अशोक केडिया एवं सह संयोजक सीए पवन केडिया के संयोजन में हुआ। जिसमें सिंगल एवं डबल मैच अंडर 17, अंडर 25 एवं 25 से ऊपर उम्र की महिला एवं पुरुष दोनों के लिए किया गया। जिसमें सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं नगद अवॉर्ड प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः सभी वर्गों में 2100, 1500 एवं 1100 रुपए दिए गए। जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी एवं सचिव एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के बाद विधिवत रूप से अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन ड्रॉ निकालने के पश्चात हुआ। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह मैच समाप्ति के बाद हुआ। बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल संचालन तकनीकी टीम के सोमदत्त वर्मा, राजेश वर्मा, नितेश वर्मा, तनुज वर्मा, हिमांशु दरिया एवं सचिन कुमावत ने किया। प्रतियोगिता के परिणामों में अंडर 17 बालक एकल में आनंद मादेरना प्रथम, डेविड राव द्वितीय, लोकेश गुर्जर तृतीय, अंडर 17 बालक युगल में आनंद—लोकेश प्रथम, डेविड—एकांशु सैनी द्वितीय, वर्धित—वरषित तृतीय, बालिका एकल में द्वेता चौधरी प्रथम, छवि सैनी द्वितीय, दिशिका तृतीय, अंडर 25 बालक एकल में आनंद मादेरना प्रथम, लोकेश गुर्जर द्वितीय, सचिन कुमावत तृतीय, 25 से अधिक में हिमांशु दरिया—सचिन कुमावत, सोमदत्त वर्मा—नितेश, राजेश—विकास तुलस्यान विजेता रहे। संचालन उद्घाटन एवं समापन समारोह में सत्यनारायण शर्मा एवं प्रबंधन जिला बैडमिंटन संघ के सह-सचिव विकास तुलस्यान ने किया। इस अवसर पर झुंझुनूं प्रगति संस्थान के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, सचिव अशोक शर्मा एडवोकेट, प्रमोद खंडेलिया, कुरड़ाराम धींवा, योगेश खंडेलिया, डॉ. आशीष अग्रवाल, सीए पवन केडिया, अशोक केडिया, शिवचरण पुरोहित, डॉ. डीएन तुलस्यान, हरिराम महण, पवन पुजारी, डॉ. रविशंकर शर्मा, संजय राणासरिया, सत्यदेव दड़िया, श्रवण केजड़ीवाल, सत्यनारायण शर्मा, विकास तुलस्यान, श्यामसुंदर शर्मा, झुंझुनूं एकेडमी स्टाफ सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here