दो दिवसीय विलेज लेवल खेल प्रतियोगिता का समापन

0
15

बड़ागांव।कस्बे स्थित भानी पब्लिक सैकंडरी स्कूल में एयू बैंक के सौजन्य से चल रही दो दिवसीय विलेज लेवल खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। विद्यालय प्रभारी योगेश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद शर्मा व विशिष्ट अतिथि बजरंगलाल राजोरिया थे। अध्यक्षता संस्था निदेशक रविंद्र पारीक ने की। कोच सीताराम झाझड़िया ने बताया कि प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले में 17 वर्षीय कबड्डी छात्रा वर्ग में बड़ागांव प्रथम एवं भानी पब्लिक स्कूल द्वितीय, 17 वर्षीय कबड्डी छात्र वर्ग में एसडीआर प्रथम एवं बड़ागांव द्वितीय, 17 वर्षीय फुटबॉल बालक वर्ग में गोमतीदेवी टीम प्रथम, 14 वर्षीय फुटबॉल में गोमतीदेवी प्रथम एवं भानी पब्लिक स्कूल द्वितीय, थ्रो बॉल 13 वर्षीय बालिका वर्ग में भानी पब्लिक स्कूल प्रथम एवं गोमती देवी द्वितीय, वॉलीबॉल 17 वर्षीय बालक वर्ग में भानी पब्लिक स्कूल प्रथम एवं सीथल द्वितीय, वॉलीबॉल 17 वर्षीय बालिका वर्ग में भानी पब्लिक स्कूल प्रथम एवं हांसलसर द्वितीय रही। एथेलेटिक्स में 1500 मीटर रेस 17 वर्षीय बालक वर्ग में निखिल, बालिका वर्ग में झलक, 400 मीटर रेस 13 वर्षीय बालक वर्ग में प्रिंस, 17 वर्षीय बालक वर्ग में आर्यन, 13 वर्षीय बालिका वर्ग में तन्वी, 17 वर्षीय बालिका वर्ग में भारती, 100 मीटर 13 वर्षीय बालक वर्ग में दशरथ, बालिका वर्ग में रिया विजेता रहे। विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। एयू बैंक के जोनल कोच सूबेदार आजाद सिंह शेखावत ने बताया भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने रविवार को एयू बनो चैंपियन विलेज लेवल टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण का सफल समापन किया। इस बार 60 से अधिक स्थानों से एथलीट्स ने भाग लिया। जिससे टूर्नामेंट में उत्साह प्रतिस्पर्धा और नई खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। एयू बनो चैंपियन, एयू एसएफबी की एक रणनीतिक सीएसआर पहल है। जिसका उद्देश्य राजस्थान के 75 ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र के खेलों की संस्कृति को विकसित करना, युवाओं को भागीदारी के लिए प्रेरित करना, अनुशासन और कौशल को बढ़ावा देना तथा संरचित प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराना है। पिछले वर्षों में इस पहल से अब तक 480 से अधिक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी तैयार हुए हैं। जिन्होंने मैदान से मंजिल तक की यात्रा तय की है। इस दौरान शिवराजसिंह शेखावत, चैनसिंह शेखावत, प्रदीप, मनोज, अभिमन्यु, राजेश कुमार, अखिलेश जोशी, हरिराम सैन, सरिता सैनी, ममता जांगिड़ सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here