पाटोदिया परिवार द्वारा गौ सेवा केंद्र का निर्माण अंतिम चरण में

0
16

तीन अक्टूबर को कलेक्टर, एसपी व भामाशाह परिवार करेगा लोकार्पण

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में अब अलग से गौ सेवा केंद्र भवन स्थापित होगा। जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पाटोदिया परिवार के स्थानीय प्रतिनिधि समाजसेवी प्रदीप पाटोदिया ने बताया कि सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन मुंबई एवं चौथमल सुनिल कुमार पाटोदिया परिवार की ओर से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान की प्रेरणा से 300 स्कवायर फिट के गौ सेवा केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके आगे टीनशैड व पक्का इंटरलॉक का फर्श भी बनवाया गया है। जिसका काम इस माह सितंबर के अंत तक पूरा होगा। तीन अक्टूबर को इसका लोकार्पण जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय एवं पाटोदिया परिवार के अनिल पाटोदिया चेयरमैन दी बाइक हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड मुंबई द्वारा किया जाएगा। इस केंद्र का नया भवन बनने के बाद जिले की गौशालाओं से जुड़े कार्य और जिले के विभाग द्वारा किए जाने वाले तमाम गौ सेवा के कार्य यहीं से होंगे और इन कार्यों को गति प्रदान करने में मदद मिलेगी। श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी और इस कार्य के प्रेरक डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवकुमार सैनी एवं जिला गौशाला प्रभारी डॉ. मुकेश काजला के श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल से गौसेवा के लिए केंद्र बनवाने का निवेदन पर उपरोक्त कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भामाशाह पाटोदिया परिवार द्वारा जिला जेल झुंझुनूं में एक पुस्तकालय कक्ष एवं अंडर ग्राउंड पानी की टंकी का निर्माण भी करवाया गया है। इसके अलावा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था सामाजिक सरोकारों में पिछले छह वर्षों से अपनी महत्ती भूमिका निभा रहा है। कोरोना समय में मास्क एवं सैनिटाइजर, राशन सामग्री वितरण के अतिरिक्त कंबल, हैलमेट, स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री, जूते, जुराब, स्वेटर, तुलसी लगे गमलों का वितरण तथा स्थायी जल मंदिर एवं वाटर कूलर की स्थापना सहित अन्य कार्य प्रमुखता से लगातार करवाए जा रहे है।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here