मुकुंदगढ़।शहर में स्थित गुमानगिरी महाराज की जीवित समाधि की पुण्यतिथि रविवार को अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शृंखला में जहां संतों का समागम हुआ। वहीं विशाल भजन संध्या में प्रकाशदास महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की रोचक प्रस्तुति देकर सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रकाशदास महाराज सहित अनेक संत पहुंचे। धार्मिक कार्यक्रम में कुंभ जी दरबार बगीची के बाबा शैलेंद्रनाथ अघोरी ने संतों को शॉल व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। प्रकाशदास महाराज ने गौ सेवा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति धर्म पर चलता है, वह जीवन में अवश्य सफल होता है। इस मौके पर आश्रम को रोशनी व फूलों से सजाया गया। मेले से पूर्व रविवार सुबह गुमान गिरी महाराज की जीवित समाधि स्थल पर संतों के सानिध्य में समाधि पूजन व महाआरती हुई। बाबा को भोग लगाकर संतों व कन्याओं तथा भक्तों को पंगत में बिठाकर प्रसादी खिलाई। तीन दिवसीय चल रही बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में दस फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चूरू का दानिश को घोषित किया गया एवं मुख्य चैलेंजर पाली का लक्ष्मीनारायण को घोषित किया गया। प्रतियोगिता की विजेता टीम भरतपुर को घोषित किया गया एवं उप विजेता जयपुर जिला बॉक्सिंग टीम रही। विजेता उप विजेता टीम को बाबा शैलेंद्रनाथ अघोरी, यशदेव शास्त्री, बहन ऋतंभरा, अनिल महाप्रबंधक यलो कंपनी बैंगलोर, चंदू शर्मा, सुभाष योगी, डॉ. नरेंद्र कुमार निर्वाण, नाथूलाल निर्वाण, महेंद्र लूणीवाल, घनश्याम सिंह चितोड़िया आदि ने विजेता खिलाड़ियों को चांदी के सिक्के व नगद पुरस्कार प्रदान कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बाबा की जीवित समाधि स्थल पर हजारों भक्तों ने माथा टेकर मनौतिया मांगी। इस मौके पर गोपी सैनी, कमल बियाला, रजनीश पांडे, भास्कर दूलड़, प्रेमपाल दूलड़, चंद्रपाल दूलड़, रमेश सैनी, रामू बियाला, संतोष डाकिया, मुकेश, सुरेश सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता सेवा में जुटे हुए थे।