झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चिकित्सा विभाग में कार्यरत दंत चिकित्साओं और अन्य स्टाफ को मुख रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने, ओपीडी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्क्रीनिंग करने के लिए एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मुख स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर है इसे राष्ट्रीय कार्यक्रम का दर्जा दिया गया है। आज के दौर में मुख स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं बीमारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम ओपीडी में आने वाले मरीजों की ओरल हेल्थ की जांच करें। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि मुख स्वास्थ्य से जुड़ा सबसे बड़ा खतरा आज के समय में मुख के कैंसर का है जिसकी समय पर जांच होने से मरीज की जान बच सकती हैं। इसलिए मुख स्वास्थ्य की जांच बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुनिल सिंह ने सभी दंत चिकित्सकों को नवीनतम जानकारी देकर उपचार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण बाटड़, एपिडमियोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप फौजदार सहित जिलेभर के डेंटिस्ट मौजूद रहे।
अंतराष्ट्रीय सर्प दंश जागरूकता दिवस पर पोस्टर का विमोचन
अंतर्राष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस के अवसर पर जमुना रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के डीपीसी डॉ. महेश कड़वासरा द्वारा तैयार किए गए जागरूकता पोस्टर का विमोचन सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर एवं अन्य अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि मानसून के मौसम में ही सर्प दंश की घटनाएं सर्वाधिक होती है। लोग जानकारी के अभाव में ईलाज में देरी करने से जान से हाथ धो बैठते है। सर्प दंश की घटना होते ही तत्काल नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इंजेक्शन लगाने चाहिए सर्प दंश की दवा सभी पीएचसी स्तर तक उपलब्ध है। ईलाज में देरी मौत का कारण बन सकती हैं अत तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप फौजदार, डीपीसी डॉ. महेश कड़वासरा मौजूद रहे।