सुलताना।बाईपास रोड पर पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा की अध्यक्षता में सुलताना ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर युवा तेजा सेना का विस्तार किया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र क्यामसरिया ने महासंघ के जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा की अभिशंषा पर सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर मास्टर विजेंद्र धनखड़ को जिम्मेदारी सौंपते हुए ब्लॉक प्रभारी राकेश बोरायण एवं ब्लॉक संगठन महामंत्री सूबे. राजपाल लाम्बा को नियुक्त करने के साथ ही सुलताना ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष दाताराम धनखड़ व उपाध्यक्ष महेश झाझड़िया एवं सूबेदार महेंद्र सिंह पचार को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। ब्लॉक महासचिव के पद पर पंच राजेंद्र लाम्बा एवं महासचिव सुरेन्द्र धनखड़ को नियुक्त किया गया। इसी के साथ ही ब्लॉक संयुक्त सचिव के पद पर जगदीश लाम्बा एवं राजेश लाम्बा को सलाहकार नियुक्त करने के साथ ही बलवीर नेहरा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसी मौके पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसहमति से युवा तेजा सेना का गठन किया गया। युवा तेजा सेना में ब्लॉक अध्यक्ष विकास बलवदा, ब्लॉक प्रभारी सुनिल लाम्बा, ब्लॉक उपाध्यक्ष सोनू सोमरा एवं रविन सुण्डा को ब्लॉक महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी पदाधिकारियों ने जाट समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए समाज हित में काम करने की आवश्यकता बताई।