मुकुंदगढ़।कस्बे में अग्रेसन सेवा समिति के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन की जयंती सोमवार को मनाई जाएगी। समिति कोषाध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर कस्बे के वार्ड नं. तीन में अग्रसेन पूजा स्थल पर पूजा अर्चना के बाद पूजा स्थल से मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकली जाएगी। समिति अध्यक्ष विकास बेसवाल ने बताया कि शोभायात्रा के बाद विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले होनहार अग्रवाल बंधुओं का सम्मान भी किया जाएगा। वहीं मंडी स्थित मंडी कमेटी गेस्ट हाउस में महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी।