महोत्सव की सफलता में महिला शक्ति की सक्रिय भूमिका रही
झुंझुनू। अजीत जांगिड़
अग्रवाल समाज समिति द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का दूसरे दिन शनिवार को उत्साह और उमंग के माहौल में सम्पन्न हुआ। अग्रसेन भवन में सुबह से ही समाज के लोग जुटने लगे और दिनभर विविध कार्यक्रमों की छटा बिखरी रही।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को सुबह से शाम 6 बजे तक हाई- टी और अग्र प्रसाद का कार्यक्रम रहेगा। साथ ही सुबह से देर शाम तक अग्रसेन जयंती के अवसर पर मेला (फनफेयर) का आयोजन किया जाएगा। मेले के प्रायोजक तारामणि परमेश्वर लाल हलवाई परिवार एवं सेलिब्रेशन जयपुर होंगे।मेला संयोजक सीए लोकेश अग्रवाल, रंजना मित्तल , योगेश गुप्ता रहेंगे।
लघु नाटिकाओं ने बांधा समां
बच्चों ने समाज के इतिहास, संस्कृति और नैतिक मूल्यों पर आधारित लघु नाटिकाओं का मंचन किया। छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक संदेश दिए, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों के आत्मविश्वास और अभिनय ने उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही बटोरी।
महिला शक्ति की सक्रिय भूमिका
महोत्सव की सफलता में अग्रवाल समाज की महिला टीम ने विशेष योगदान दिया। आयोजन की तैयारियों से लेकर मंच संचालन और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने तक महिला टीम पूरे समय सक्रिय रही। इनमें प्रमुख रूप से सपना राणासरिया, उषा केडिया, रेखा बिसाऊवाला, डॉ. सपना अग्रवाल, संगीता गुप्ता, नीतू अग्रवाल, डॉ. ममता जालान, निर्मला ढंढारिया, सरिता सिंघानिया, श्रुति मोदी और सुप्रिया जालान ने सराहनीय कार्य किया।
समाज के गणमान्य लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई, मंत्री अजीत राणासरिया, कोषाध्यक्ष रितेश सिंघानिया के साथ आशीष तुलस्यान, विनोद कुमार सिंघानिया, दिनेशचंद्र अग्रवाल, चंद्रकांत बंका , प्रदीप अग्रवाल , बालकिशन केडिया, रवि गुप्ता, संदीप गोयल, सीए लोकेश अग्रवाल, सीए अश्विनी अग्रवाल, सीए जिमी मोदी और श्रवण गोयनका समेत अनेक अग्रबंधु मौजूद रहे। सभी ने बच्चों और महिला टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।