सैनी समाज का 23वां जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान आज

0
32

सम्मान समारोह में जिले भर की 350 प्रतिभाओं का सम्मान होगा

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहीद इंद्रसिंह सैनी स्मारक के पास कैलाश केसरी अस्पताल में 21 सितंबर रविवार को सैनी समाज कल्याण संस्थान का 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सम्मान समारोह में जिले भर की 350 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया की सम्मान समारोह में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सरकारी सेवा में चयनित, उच्च शिक्षा सहित समाजिक कार्यों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रो के 350 आवेदन आ चुके हैं। इसके बावजूद भी संस्थान का प्रयास हैं कि समाज की कोई भी प्रतिभा सम्मान से वंचित ना रहे। संस्थान सरंक्षक राजेंद्र प्रसाद सैनी ने बताया कि सैनी समाज कल्याण संस्थान ने 24 वर्ष पहले इसकी शुरुआत की। पार्षद प्रदीप कुमार सैनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानराम सैनी होंगे। अध्यक्षता राज्य ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि सैनी समाज संस्था के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, उदयपुरवाटी नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, नवलगढ़ पालिका अध्यक्ष राजकुमार सैनी, सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्थान के राजस्थान अध्यक्ष सुरेश सैनी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोपदार, अतिरिक्त कोषाधिकारी अनूप सैनी होंगे। अतिथि समाज की प्रतिभाओं को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति-पत्र देंगे। संस्थान दूर दराज से आने वाली प्रतिभाओं को यातायात शुल्क भी देगी।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here