अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा जिला ईकाई चूरू

0
63

जिला कार्यकारिणी की बैठक एवं महासभा के पदाधिकारियों का समान समारोह सम्पन्न

चूरू। स्थानिय नई सड़क स्थित विश्वकर्मा मन्दिर में अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा जिला ईकाई के जिला पदाधिकारियों एवं जिले के समस्त तहसील अध्यक्षों का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला बैठक की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद उपाध्याय भोजुसर उपाधियांन ने की ओर विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद पंचारिया चूरू एवमं राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय मेहरासर उपाधियान थे। जिले के गुर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज की ओर से महासभा द्धारा मनोनीत जिलाध्यक्ष जे.पी.जाजड़ा का भव्य स्वागत किया। जिले भर से आए गुर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों एवं समाजिक बन्धुओं ने साफा एवं साल ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया। इसी क्रम चूरू जिले की समस्त तहसील अध्यक्षो में चूरू तहसील के प्रहलाद बच्छ, रतनगढ़ के राकेश शर्मा राजगढ़ के जगदीश बच्छ, तारानगर के अरूण गील ओर सरदारशहर के तहसील अध्यक्ष बद्री प्रसाद उपाध्याय, साहवा तहसील अध्यक्ष विजय उपाध्याय, सुजानगढ़ तहसील मुरली त्रिवेदी सहित जिला कार्यकारिणी के शंकरलाल उपाध्याय, जगदीश जोशी, गुरूदास उपाध्याय, बनवारीलाल सीवाल, गोपालप्रसाद एडवोकेट का भी माला एवमं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। महासभा के देहात अध्यक्ष मनोज जोशी को साफा पहनाकर एवमं महिला महासभा की जिलाध्यक्ष प्रभा धुधावत को पुष्प गुच्छ देकर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्याक्रम में आए सभी समाज बन्धुओं का महासभा की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिला बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जाजड़ा ने कहा की समाज ने मुझे जो दायित्व सोपा गया है उसको मैं बखुबी से आप सब के सहयोग से निभाने का प्रयास करूंगा। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने जल्दी से जल्दी छात्राओं के छात्रावास के लिए जमीन लेने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया। जो सर्व सम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । जिसमें चूरू से इन्द्रचन्द जाजड़ा, श्याम सुंदर जोशी, प्रेम सिवाल, भंवरलाल पंचारिया, अनिल सिवाल, नारायण कलवाडीया, शिव शर्मा मोती लाल शर्मा गोरव जाजड़ा, ओमप्रकाश उपाध्याय, प्रहलाद सिवाल, प्यारेलाल पंचारिया, बजरंगलाल जोशी, अरूण गील मनीराम उपाध्याय, सहित ग्रामीण अंचलों से भोजुसर उपाधियान, ढाढरीया चारनान मेहरासर उपाधियान, सोमासर सहित सभी गांवों के सामाजिक बन्धु उपस्थिति रहै। सम्मान समारोह कार्यक्रम में चूरू की पार्षद ममता जोशी, मनश्वनी उपाध्याय, पुष्पा सिधार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन शंकरलाल उपाध्याय एवमं जगदीश जोशी सरदारशहर ने किया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here