झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला स्तरीय 14, 17 व 19 वर्षीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री नरसाराम पुरोहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भड़ौंदा कलां में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेंद्र भांबू थे। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य राजश्री एवं एलबीएस स्कूल भड़ौंदा के डायरेक्टर सुरेंद्र झाझड़िया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुरेंद्र झाझड़िया ने की। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं संयोजक सुमन ने सभी का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 53 टीमें भाग ले रही हैं। संयोजक महेश मान ने बताया कि पहले दिन के परिणाम में 14 वर्षीय छात्र वर्ग में मोहनपुर ने डीपीएस डूंडलोद को हराया। इंडाली ने सोफिया स्कूल खेतड़ी नगर को हराया और गढ़लां ने न्यू एलबीएस भड़ौदा को हराया। 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में मोहनपुर ने इंडाली को और गढ़लां ने देरवाला को हराया। इसी तरह 17 वर्षीय छात्र वर्ग में बिरला स्कूल पिलानी ने बिरोल को हराया। वहीं 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में डीपीएस डूंडलोद ने सोनासर को व देरवाला ने पचेरी छोटी को एवं भड़ौंदा कलां ने चुड़ैला को हराया।