अवैध लकड़ी परिवहन पर कार्रवाई

0
7

मलसीसर से पिकअप जब्त

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मलसीसर क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन पर नकेल कसते हुए वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उप वन संरक्षक उदाराम सियोल के निर्देशन और क्षेत्रीय वन अधिकारी संदीप लोयल के नेतृत्व में गठित टीम ने मलसीसर क्षेत्र में दबिश देकर एक पिकअप वाहन को खेजड़ी की लकड़ी के साथ जब्त किया। वाहन में करीब 40 से 50 क्विंटल खेजड़ी की लकड़ी भरी हुई थी। जो ओवरलोड स्थिति में हरियाणा राज्य ले जाई जा रही थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि लकड़ी खेतों से काटकर अवैध रूप से हरियाणा में परिवहन की जा रही थी। इस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिकअप को जब्त कर आवश्यक कानूनी कदम उठाए गए हैं। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी झुंझुनूं और तहसीलदार मलसीसर को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है। गौरतलब है कि उप वन संरक्षक के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग का कहना है कि इस तरह की और भी सख्त कार्यवाहियां आगे की जाएंगी। इस कार्रवाई के दौरान वनपाल सुदेश पूनियां, वन रक्षक अमरसिंह, नरेन्द्र मीणा, वनपाल सतीश कुमार तथा वाहन चालक अमरचंद मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here