विप्र फाउंडेशन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

0
5

बुहाना। खेमका कुलदेवी मंदिर प्रांगण में विप्र फाउंडेशन जिला इकाई व बुहाना उपखंड की ब्राह्मण समाज विकास समिति सिंघाना—बुहाना के संयुक्त तत्वावधान में गौड़ ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष गुरुदयाल शर्मा की अध्यक्षता व विफा के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया, संरक्षक राजेंद्र जोशी, सुभाष शर्मा चिड़ावा, एडवोकेट सुशील जोशी, जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला मंत्री वशिष्ठ शर्मा, चिड़ावा तहसील अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा, विजय कुमार शर्मा के आतिथ्य में समारोहपूर्वक बुहाना के सौरभ शर्मा का समाज में उत्कृष्ट योगदान व उपलब्धियों के लिए व कड़ी मेहनत कर सरकारी सेवा में राजपत्रित पद प्राप्त करने पर उनका पुष्पमाला, दुपट्टा, साफा, गोल्ड मैडल पहनाकर व अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक ब्राह्मण समाज सेवा समिति बुहाना, सिंघाना के अध्यक्ष व विफा के उपाध्यक्ष एडवोकेट नरेश भारद्वाज ने बताया कि समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालों व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करने से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समाज की प्रतिभाओं की खोज कर गांव ढाणियों तक युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे विप्र एकता को बल मिलेगा। युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर समाज के अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। अभिनंदन पत्र का वाचन महेश शर्मा धुलवा ने किया। जबकि मंच का संचालन ब्राह्मण समाज विकास समिति बुहाना के महामंत्री डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने किया। आए हुए अतिथियों का व समाज के गणमान्यजन का धन्यवाद बुहाना सिंघाना ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश भारद्वाज ने ज्ञापित किया। नंदकिशोर शर्मा, निरंजलाल, मनोहर जोशी, बजरंगलाल, बाबूलाल, चंद्रप्रकाश शर्मा, भास्कर शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रद्धा शर्मा, अनिता भारद्वाज, पवन शर्मा, रविदत्त वशिष्ठ, संतोष कौशिक, हवलदार नथमल शर्मा पुहनिया आदि बड़ी संख्या में बुहाना क्षेत्र के विप्र समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here