झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजपूताना शिक्षा मंडल द्वारा संचालित शाह मार्केट स्थित श्री जीबी मोदी पब्लिक विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष में मीडिया लोकतंत्र के विकास में सहायक है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सोलह विद्यालयों के बत्तीस विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रौनक राणासरिया व महात्मा गांधी राजकीय स्कूल इंडाली प्रिंसिपल सुरेंद्र डूडी उपस्थित थे। निर्णायक मंडल के रूप में बंशीलाल, हिंदी साहित्य की व्याख्याता ज्योति शर्मा एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. आकांक्षा डूडी ने अपना निष्पक्ष निर्णय सुनाते हुए एसएस मोदी को प्रथम, दिल्ली पब्लिक विद्यालय को द्वितीय और गुढा इंटरनेशनल विद्यालय को तृतीय स्थान घोषित किया। जबकि चल वैजयंती दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली। प्रथम पुरस्कार प्राप्त विद्यालय को 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार विजेता प्राप्त को 71 सौ, तृतीय पुरस्कार विजेता प्राप्त को 51 सौ और 21 सौ सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र के साथ मोमेंटो दिया गया। आए हुए सभी अतिथियों ने हिंदी दिवस की सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्या रंजना मित्तल, संस्था सचिव दिनेश अग्रवाल, श्रवण केजड़ीवाल उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन
GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |