जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मनोरंजन क्लब में दो दिवसीय आयोजन
चूरू।जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मनोरंजन क्लब में दो दिवसीय अंडर-11 एवं अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष किशोर राजपाल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी पुरुषोत्तम लाल वर्मा ने कहा कि खेलों में भाग लेने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि खिलाड़ी अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास करता है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में ठाकुर्मल शर्मा, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव गोविंद स्वामी सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर राजेश वर्मा, संजय पूनिया, जयप्रकाश बागोरिया, आयोजन सचिव सौरभ स्वामी, राजकुमार तिलानी एवं आकाश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पवनकिशोर बड़र्थवाल ने किया।प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न मुकाबले खेले गए और खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की। आयोजन का उद्देश्य बाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।