झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
माय भारत पोर्टल पर आयोजित विकसित भारत क्विज और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 एक राष्ट्रव्यापी पहल है। जिसका उद्देश्य भारत के भविष्य को आकार देने वाले युवाओं को जोड़ना और उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है। यह प्रश्नोत्तरी 12 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। जिसमें देश के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान और विकसित भारत के प्रति युवाओं के दृष्टिकोण का परीक्षण किया जाएगा। इस पहल का मकसद युवाओं को विचार साझा करने, नेतृत्व क्षमता दिखाने और विकसित भारत के विजन में सार्थक योगदान देने के अवसर उपलब्ध कराना है। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि प्रतियोगियों के प्रथम चरण में युवाओं को माय भारत पोर्टल पर प्रश्नोत्तरी में भाग लेना होगा। इसके बाद योग्य प्रतिभागी निबंध प्रतियोगिता और आगामी चरणों में हिस्सा लेंगे। विजेता युवाओं को प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। जिला युवा अधिकारी झुंझुनूं ने बताया कि 10 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के युवा इसमें भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in/) के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। सभी प्रतिभागियों को पोर्टल से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
