डूंडलोद । डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद में शनिवार को सर्वेः संतु निरामया थीम पर प्राथमिक उपचार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रा चेतना ने प्राथमिक उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला। अध्यापिका यशस्वी के निर्देशन में प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने तुरंत उपचार ही सर्वोत्तम विषय पर एक लघुनाटिका प्रस्तुत की। प्राचार्य धनंजय लाल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जीवन बचाने, स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दने के लिए स्वास्थ्य आपात स्थितियों के निस्तारण के लिए प्राथमिक चिकित्सा परमावश्यक है। प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान और आवश्यक प्रशिक्षण एक आहत एवं रोग से पीड़ित व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। प्राथमिक चिकित्सा संकट के समय बेहतर परिणाम सुनिश्चित करती है तथा सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद करती है। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य आपात स्थितियों के दौरान प्राथमिक चिकित्सा के योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता है। क्योंकि समय पर उपचार जीवन और मृत्यु के मध्य अंतर ला सकता है। जीवन बचाने और सुरक्षा सुनिश्चत करने में प्राथमिक उपचार की बड़ी भूमिका है।