नवलगढ़ की हवेलियां अदभुत – गुलशन पांडे

0
111
Screenshot

नवलगढ़ । फिल्मी दुनिया व टीवी कलाकार गुलशन पांडे जांगिड़ हवेली के भिति चित्रों को देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए इन हवेलियों का संरक्षण आवश्यक है। इस क्षेत्र मे इन्हीं हवेलियों की वजह से कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। गुलशन पांडे पंजाब के पटियाला के निवासी है व फिलहाल मुंबई में सिंघम की भूमिका निभा रहे है। हष्ट पुष्ट लंबा चौड़ा शरीर है। अभी वे परसरामपुरा में राजस्थानी फिल्म मुकुंदपुरा की शूटिंग में आए हुए है। आपने वांटेड, वन्स अपोन ए टाइम एट मुंबई, दोबारा, माउंटन मैन, धारा 302, लब सव प्यार व्यार फिल्मों में काम किया है। आपका जांगिड़ हवेली में माला, शाॅल, साफा व आकर्षक प्रतीक चिह्न देकर डाॅ. दयाशंकर जांगिड़, डाॅ. मनीष जांगिड़, डाॅ. मिनाक्षी जांगिड़, डाॅ. मेहुल जांगिड़, पंकज शाह, मुरली मनोहर चोबदार, सुहित पाडिया, रमाकांत सोनी, आकाश शर्मा परसरामपुरा, पत्रकार राकेश कुमार व जांगिड़ हॉस्पिटल का स्टाफ ने स्वागत किया। डाॅ. जांगिड ने आपको उत्तरोतर तरक्की करने की शुभकामना सहित आशीर्वाद दिया। ज्ञात रहे शेखावाटी की हवेलियों की वजह से यहां फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग होती रहती है। डाॅ. जांगिड़ ने कहा कि इन हवेलियों का सरंक्षण करना चाहिए। आपके सौजन्य से नवलगढ़ में संरक्षण के लिए लेख व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

राजस्थान वक्फ बोर्ड ने भेजी पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री | Ashok Gehlot | Wakf Board Relief

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here