झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
फौज का मोहल्ला स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले अतिथि भवन में सैनी समाज कल्याण संस्थान के 21 सितंबर को आयोजित जिला प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी बैठक में हुई चर्चा। अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी ने की। बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह के अतिथियों और स्थान पर चर्चा की गई। जिसमें शहीद इंद्रसिंह सैनी स्मारक के सामने कैलास केसरी अस्पताल के पास स्थित खुला मैदान स्थान तय हुआ। समारोह में एक जनवरी 2023 से 15 सितंबर 2025 तक के विभिन्न क्षेत्रों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं व राजकीय सेवा में नियुक्ति पाने वाले व नीट, आईआईटी-जेईई, जेआरएफ, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर, खेलकूद में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं समाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवी, भामाशाह का प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। प्रतिभाओं से 15 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। पार्षद प्रदीप सैनी ने बैठक में जिले के वयोवृद्ध समाजसेवियों और दान दाताओं के सम्मान की बात रखी। जिसे सर्वसम्मति से प्रतिभाओं के साथ बड़ी हस्तियों के सम्मान का भी निर्णय लिया। बैठक में कार्यक्रम संयोजक राजेंद्रप्रसाद सैनी, पार्षद प्रदीपकुमार सैनी, पूर्णसिंह मिटावा, महावीर भारती, एडवोकेट बाबूलाल सैनी, सत्यनारायण हलकारा, महावीरप्रसाद जमालपुरिया, संजय सिंगोदिया, सचिव सुरेश सैनी, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर किरोड़ीवाल, संगठन सचिव बाघसिंह तोमर, नथमल गौड़, दीनदयाल सैनी, पवन सुईवाल, सुरेन्द्र सिंगोदिया, रवि सैनी, वीरेंद्र तंवर, राजेश बबेरवाल सहित संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।