शिक्षक गौरव अवार्ड मिला डॉ. सुमन पूनियां को

0
5

25 राष्ट्रों के राष्ट्र ध्वज के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

चिड़ावा। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गोनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान की राजधानी जयपुर के रोटरी क्लब सभागार में शिक्षक सम्मेलन एवं विचार प्रजेंटेशन समारोह का आयोजन श्री श्री 1008 महागुरु दिव्य पुरुष परम पूज्य जगतगुरु शिवशक्ति बाबा महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष हुकमचंद गनेशिया ग्लोबल चांसलर इंटरनेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी नई दिल्ली, मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र सिंह पूर्व केबिनेट मंत्री, निरंजन आर्य पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, एपी सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट भारत सरकार, प्रहलाद राय टांक अध्यक्ष माटीकला बोर्ड राजस्थान तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अंकित गांधी कुलगुरु प्रोध्योगिकी विश्वविद्यालय जयपुर व भामाशाह सवेन्द्र जीत सिंह ब्यावर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। स्वागतकर्ता यवराज आचार्य बोर्ड सलाहकार सदस्य अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच नेपाल थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत के महान शिक्षक एव पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक डॉ. सुमन पूनियां अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पादरली सिंथलान रानी पाली का शिक्षक गौरव अवार्ड से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट वेस्ट लॉं फर्म नेपाल काठमांडू ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच 40 वर्षों से अनवरत भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धांतों को विश्व स्तर पर बढ़ाने एव मंच के संस्थापक स्व. महावीरप्रसाद टोरडी की कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए कार्यरत है। मंच के सिद्धांतों एव कार्य योजना के समर्थन में विश्व के 25 देशों ने अपने अपने राष्ट्रीय ध्वज मंच को प्रदान किए हैं। मंच की चयन समिति सदस्य इंजी. नरेंद्र कुमार पांडे एडवोकेट ने बताया कि मंच द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की तोलासेही निवासी डॉ. सुमन पूनियां प्रथम महिला प्रतिभा है। जो डॉक्टरेट के साथ इस मुकाम तक पहुंची है। शिक्षक गौरव अवार्ड के लिए भारत व विदेशों से प्राप्त आवेदनों को चयन समिति द्वारा पूर्ण जांच परख कर प्रतिभाओं का चयन कर इस मंच से सम्मानित किया गया है। एव यह मंच विभिन्न अवसरों पर विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभाओं का चयन कर सम्मानित करता है। कार्यक्रम का संचालन इंजी. नरेंद्र कुमार पांडे एडवोकेट ने किया श्री श्री 1008 महागुरु दिव्य पुरुष परम पूज्य जगतगुरु शिवशक्ति बाबा महाराज ने सभी सम्मानित प्रतिभाओं को 28-29 दिसंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपाई की जयंती पर होने वाले कार्य क्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here