झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा की शहर ब्लॉक अध्यक्ष रेणू कस्वां, उपाध्यक्ष चंद्रकला चौधरी एवं महासचिव ऋतू गढ़वाल के सानिध्य में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरित कर साक्षरता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान राजेश कुमार ने साक्षरता दिवस पर बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रैली निकाली। इस मौके पर उपाध्यक्ष चंद्रकला चौधरी एवं महासचिव ऋतु गढ़वाल ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए गरीब बच्चों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। शहर ब्लॉक अध्यक्ष रेणु कस्वां ने डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ाया देने पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अध्यापक प्रमिला देवी, अध्यापक गरिमा देवी सहित विद्यालय में सैंकड़ों छात्र—छात्राएं उपस्थित रहे।