मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने 550 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, बच्चों को दिया एपीजे अब्दुल कलाम बनने का संदेश
चूरूः राजस्थान अधिकारी-कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन के प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को टाउन हॉल में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने करीब 550 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा चलाई गई स्कीमों की जानकारी दी गई और बच्चों को एपीजे अब्दुल कलाम बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर सैयद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी ने दीन के साथ- साथ इस्लाम पर चलने की नसीहत दी। कार्यक्रम का षुभारम्भ शहर काजी अहमद ने तिलावत कुरान की आयत पढ़कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि हरलाल सहारण ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में आवष्यकता पड़ने पर हम आपके साथ है। राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हिदायत खान धोलिया ने कहा कि मेरे कार्यकाल के बाद आज तक एक भी मदरसा पैराटीचर का पद स्वीकृत नहीं किया गया, जबकि मेरे कार्यकाल में 3500 मदरसा पैराटीचर के पदों पर भर्ती की गई। इस अवसर पर पूर्व आईएएस अशफाक हुसैन, जाकिर हुसैन, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. गुलाब नबी, खादिम हुसैन खत्री, अब्दुल हबीब अनवरी, हाजी नत्थू खान व रकमा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अतीक अहमद मंचस्थ अतिथि थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राठौड़ को वरिष्ठ विधी अधिकारी अयूब खान ने चांदी का स्मृति चिन्ह् प्रदान किया। एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी ने विधायक सहारण का सम्मान किया। इस अवसर पर रकमा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नियाज खान, डॉ. एम.एम. शेख, डॉ. साजीद चौहान, मोहम्मद वसीम अली भाटी, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अनवर कुरैशी, हासम खान, फरमान खान, इलियास खान नसवाण, रमजान खान नवांकुर आदि उपस्थित थे। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. कादिर हुसैन ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शमशाद अली व मुकुल भाटी ने किया।