झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मेरा युवा भारत झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी मधु यादव के नेतृत्व में ग्राम सोती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 15–20 छायादार एवं फलदार वृक्षों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मेरा युवा भारत झुंझुनूं के प्रभारी विक्रम सिंह ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पेड़-पौधों के महत्व से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। विद्यालय प्रधानाध्यपक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक अमित शर्मा, शिक्षिका मंजू, नवयुवक मंडल सोती के सदस्य सुदेश कुमार, विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया और इस पहल को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।