झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एवं एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ का जन्मदिवस सेवा कार्यों के साथ मनाया गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ के निर्देश पर जिला महासचिव शुशांक चौधरी के नेतृत्व में बाकरा गौशाला में गुड़ सवामणी कर जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गौवंश को हरा चारा खिलाया और गुड़ सवामणी सेवा कार्य किए। शुशांक चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा सेवा कार्यों के साथ जन्मदिवस मनाती आई है और आगे भी समाजसेवा को प्राथमिकता देगी। कार्यक्रम में कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।