प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एसडी चोपदार की पांचवीं बरसी पर परिवारजनों ने बड़ी सौगात दी

0
21

झुंझुनूं को मिला 150 बैड का आधुनिक सुविधाओं से युक्त आयुष आयुर्वेद अस्पताल

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रसिद्ध चिकित्सक एवं आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ. सलाउद्दीन चोपदार की पांचवीं बरसी पर झुंझुनूं को उनके परिवार द्वारा बड़ी सौगात दी गई है। झुंझुनूं जिला मुख्यालय के वारिसपुरा रोड पर ना केवल आयुर्वेद पार्क स्थापित किया गया है। बल्कि झुंझुनूं का सबसे बड़ा 150 बैड का आयुष हॉस्पिटल भी शुरू किया गया है। शनिवार को डॉ. एसडी चोपदार आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज तथा कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी के सानिध्य में किया गया। इस मौके पर डॉ. एसडी चोपदार के पुत्र एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम.डी. चोपदार तथा बॉलीवुड स्टार यूथ आइकन सलीम दीवान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि इस अस्पताल में आयुर्वेद के जरिए आमजन को आसानी से और आधुनिक सुविधाओं से युक्त ईलाज मिलेगा। जिससे ना केवल आमजन को राहत मिलेगी। बल्कि आयुर्वेद को लेकर भी जन जागरूकता में इजाफा होगा। कार्यक्रम में बोलते हुए एमडी चोपदार और सलीम दीवान ने कहा कि उनके पिता डॉ. सलाउद्दीन चोपदार का सपना था कि आयुर्वेद हर घर तक पहुंचे। ताकि आयुर्वेद के जरिए सिर्फ बीमारी के वक्त ही नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन में भी सहयोग मिल सके। इसके लिए यह अस्पताल खोला गया। वहीं 2028 तक चूरू रोड पर डॉ. सलाउद्दीन चोपदार की स्मृति में 300 बैड का अस्पताल शुरू किया जाएगा। जिसका काम चल रहा है। यह अस्पताल शेखावाटी का सबसे बड़ा अस्पताल होगा। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद की विभिन्न डिग्री और डिप्लोमा के लिए भी कॉलेज शुरू किए गए है। जिसमें इसी महीने से प्रवेश शुरू होगा। अब यहां के युवा डीएएनएंडपी डिप्लोमा, बीएनवाईसी डिग्री, बीएससी नर्सिंग और आयुर्वेद जीएनएम जैसे कोर्स भी कर सकेंगे। जिसके लिए सीकर रोड और गुढ़ा रोड पर दो अलग—अलग कॉलेज खोले गए है। जहां पर देश के नामचीन व अनुभवी प्रोफेसर कोर्स करवाएंगे। कोर्स शुरू करने का उद्देश्य भी कमाना नहीं, अच्छा सिखाना ही रहेगा। इस मौके पर उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. जितेन्द्र स्वामी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सलीम दीवान, विशिष्ट अतिथि डॉ. रवीन्द्र सिंह, मरहूम डॉ. सलाउदीन चोपदार की पत्नि लिछि सलाउदीन चोपदार, साजिद दीवान, नरहड़ दरगाह के पूर्व सचिव उस्मान अली पठान मालीगांव, रिटायर्ड पीआरओ सवाई सिंह मालावत, पार्षद मकबूल, कैलाशचंद्र जांगिड़, मान महेंद्रसिंह भाटी, जिला पर्यावरण सुधार समिति के सचिव राजेश अग्रवाल, मुस्लिम न्याय मंच के संयोजक इमरान बड़गुर्जर, युनूस रंगरेज, इश्तियाक कुरैशी, जमील कुरैशी, एजाज मोहम्मद, हसन लुहार, इमरान कुरैशी, मौलाना इलियास, मौलाना अब्दुल वाहिद, कमांडो अकरम खान, आलम शेर, सूबेदार रफीक, सूबेदार अयूब, रफीक काजी, डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन के सदस्य मनवर दीवान, इमरान फारुकी, इरफान खान, इमरान राइन, साजिद भाटी, याकूब काजी, सरफराज अली, लॉयंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, पूर्व अध्यक्ष जाकिर सिद्धकी, राजस्थान हर्बल इंटरनेशनल प्रालि के कर्मचारी सादिक अली, प्रवीण शर्मा, अनुपम मिश्रा, अमित जांगिड़, अब्दुल जब्बार, सरजीत सिंह, आबिद अली, उमर कुरैशी, सांवतसिंह, मोहम्मद राहू, आदिल अली, सरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, इमरान चौहान, संजय योगी सहित रामनिवास बिजरानिया, कैप्टन सुल्तान खान, फूलचंद शेखावत, बबलू चोपदार, इमरान चोपदार, अकरम, शोफिन भाटी, डॉ. अनीश, डॉ. जावेद, अहमद लीलगर, लियाकत लुहार, सब्बीर गहलोत, देवेंद्र जांगिड़ आदि बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। मास्टर खुर्शीद हुसैन गौहर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे मौजूद, कई सुविधाएं मिलेगी

इस अस्पताल में हर दिन विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे, जो आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से परामर्श देंगे। इसके अलावा फिजीयोथैरेपी के साथ—साथ आयुर्वेद की पंचकर्म शिरोधारा, रक्तमोक्षण, कांसाथेरेपी, कपिंगथेरेपी, वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य, अभयंग, स्वेदन, स्नेहन, अग्निकर्म एवं शास्त्रोक्त विधि निर्मित द्वारा दवाओं से सम्पूर्ण इलाज जैसी सभी सुविधाओं का लाभ झुंझुनूं के आस पड़ौस के लोगों को मिल सकेगा।

तीन दिवसीय कैंप शुरू, पहले दिन सैंकड़ों ने उठाया लाभ

डॉ. एसडी चोपदार की पांचवीं बरसी पर शनिवार से तीन दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप भी शुरू किया गया। पहले दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. हिमांशु, डॉ. विवेक, डॉ. सपना, डॉ. स्वास्तिका, डॉ. अनिता, डॉ. सारांश, डॉ. कामरान से सैंकड़ों की संख्या में रोगियों ने लाभ लिया। इस मौके पर सभी जांच फ्री की गई। इसके अलावा परामर्श और दवा भी फ्री दी गई। शिविर के सहयोगी मनवर दीवान मनोज ने बताया कि शिविर में जनरल चैकअप, नेत्र परीक्षण, रक्त जांच, बीपी, शुगर जांच के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श और निशुल्क जांच की जा रही है। यह शिविर सोमवार तक चलेगा। जिसका समय सुबह 10 से शाम 5 बजे रखा गया है। परेशानी और लाइन से बचने के लिए पहले पंजीयन करवाने की व्यवस्था भी की गई है।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here