इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी की पहल, एडीएम अर्पिता सोनी ने दिखाई हरी झंडी
चूरू। इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहल की है। पुलिस लाइन के पास से शुक्रवार को राहत सामग्री से भरी पिकअप को रवाना किया। एडीएम अर्पिता सोनी ने पिकअप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सोसाइटी के अध्यक्ष और सेल्स टैक्स के पूर्व अतिरिक्त आयुक्त शौकत खान झारिया ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये करीब 40 क्विंटल खाद्य सामग्री भेजी गई। इसमें दाल, चावल, आटा, तेल, चीनी, चाय, दूध पाउडर, मिर्च मसाला, साबुन और पानी की बोतलें शामिल हैं। एडीएम सोनी ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने सभी समाजसेवी संगठनों से अपील करते हुये कहा कि ऐसे कार्यों के लिये आगे आएं। इससे संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को मदद मिल सकेगी। कार्यक्रम में सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व एएसपी अयूब खान, डॉ. एफएच गौरी, डॉ. मुमताज अली, डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. गफ्फार अली, प्रिंसिपल आरिफ खान, कैप्टन जसवंत खान, आरआई सतवीर सिंह, हबीब खान, एडवोकेट आबिद बहलीम और सलीम खान दिलावरखानी आदि उपस्थित थे।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री