अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे पर जताई चिंता, गिरदावरी कर अतिशीघ्र मुआवजा देने की मांग
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) की जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव कामरेड होशियार सिंह चाहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिजली सुधार कानून 2023 के माध्यम से बिजली क्षेत्र केंद्र सरकार अपने हाथ में लेकर पूर्णतया बिजली का निजीकरण कर संपूर्ण सब्सिडी खत्म करना चाहती है। इसी के तहत स्मार्ट मीटर योजना लेकर आई है। पार्टी जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को टैरिफ की लूट से किसानों को बचाने के लिए दीवार बनकर खड़ा होने की लाल किले से घोषणा करता है तथा 19 अगस्त को पहले की सरकारों द्वारा भारी सब्सिडी पर आधारित अमेरिकी कपास से भारतीय किसानों को बचाने के लिए लगाई गई 11 प्रतिशत टैरिफ की दीवार को धराशाई कर कपास उत्पादकों को बर्बाद करने का प्रबंध कर दिया है। बैठक को कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा, कामरेड मनफूल सिंह, कामरेड रसीद अहमद, कामरेड विद्याधर सिंह गर्सा, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा, कामरेड मोमिन खां, कामरेड रोतास काजला, कामरेड होशियार सिंह चाहर,कामरेड वीरभान सिंह, कामरेड रामसिंह बराला, कामरेड बजरंगलाल सूबेदार, कामरेड लक्ष्मीचंद व कामरेड देवेन्द्र कुल्हार ने भी संबोधित किया। बैठक में सभी वक्ताओं ने हाल ही में हो रही अतिवृष्टि से बुहाना तहसील के कई ग्रामों के खेतों में पानी भरने से काटी गई बाजरे की फसल के खराबे पर चिंता जताई तथा जिले के शेष हिस्सों में भी रोज हो रही बरसात से भी फसल खराबे का अंदेशा जताया। स्मार्ट मीटर के विरोध में 15 सितंबर के तहसील कार्यालयों पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बैठक में तहसील स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में तय किया कि फसल खराबे से प्रभावित क्षेत्रों में 15 सितंबर के धरना-प्रदर्शन में राज्य सरकार से मुआवजा की मांग की जाएगी।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री